Veteran India batsman Suresh Raina asked the team management to back flamboyant wicket-keeper batsman Rishabh Pant to come good at the international stage. “Rishabh Pant is very talented. Someone has to step up and guide him. When I used to play, Yuvi (Yuvraj Singh) paa used to tell me you make mistakes and we will guide you. So Rishabh should be backed,” Raina said during an Instagram live session for Chennai Super Kings.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए बीते एक-दो साल उथल-पुथल रहा है. काफी उतार-चढ़ाव इस खिलाड़ी को देखने पड़े हैं. विकेटकीपिंग के तौर पर टीम में आए थे और अब तक नौबत ये आ गयी है कि उन्हें विकेटकीपिंग ही करने नहीं दिया जा रहा है. टेस्ट में वैसे भी रिधिमान साहा ने उनसे ग्लव्स छीन लिया है. जबकि लिमिटेड ओवर में केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. ऐसे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. कि आखिर पंत का क्या होगा? इस पर भारत के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने अच्छी बात कही है. रैना ने कहा इस वक्त युवा विकेटकीपर रिषभ पंत में आत्मविश्वास की कमी है, टीम के सीनियर खिलाड़ियों को उन्हें मार्गदर्शन देने की जरूरत है.
#SureshRaina #RishabhPant #TeamIndia